रविवार, 26 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-गुनाहों का देवता अतीक अहमद साबरमती जेल से निकलकर प्रयागराज के लिए ले जाया गया है
गुनाहों का देवता अतीक अहमद साबरमती जेल से निकलकर प्रयागराज के लिए ले जाया गया है।इसके लिए यूपी एसटीएफ की टीम ने पूरी तैयारियां की थी
सुबह 9:30 बजे यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंच चुकी थी यहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम 5:50 पर साबरमती जेल से अतीक अहमद को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया और यूपी एसटीएफ अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।
अतीक अहमद ने दोपहर में जेल अधिकारियों के सामने बहानेबाजी भी की कई बार अतीत का रक्तचाप बढ़ा इसके लिए मेडिकल टीम बुलाई गई, तीन डॉक्टरों की टीम ने अतीक अहमद का मेडिकल किया और उसको स्वस्थ घोषित किया उसके बाद नीली कमीज पहने हुए सर पर सफेद साफा बांधे हुए अतीक Ptsd जेल से निकला। अतीक अहमद की जुबान लड़खड़ाती नजर आई यूपी पुलिस की बोलेरो कार अतीक के काफिले को एस्कॉर्ट करते हुए आगे-आगे रवाना हुई और उसके पीछे बज्र वाहन में बैठा कर रवाना हुआ।
एक टिप्पणी भेजें