शनिवार, 25 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:गुजरात-डांग जिला सबसे पहाड़ी इलाका है और घुमावदार सड़कें कई दुर्घटनाओं का शिकार होती हैं
डांग जिला सबसे पहाड़ी इलाका है और घुमावदार सड़कें कई दुर्घटनाओं का शिकार होती हैं। हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने से कई हादसों में मौत की आशंका पूर्व में भी हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने से कई हादसों में लोगों की मौत हो चुकी है. जिससे उनका परिवार पूरी तरह से बिखर गया है।
अतः डांग जिले में मानव जीवन को बचाने के लिए दिनांक 25, 26, 27/03/2023 को आहवा थाना क्षेत्र में (1) पटेलपाड़ा तीन सड़कें (2) बंदरपाड़ा पेट्रोल पंप तीन सड़कें, वघई थाना क्षेत्र (1) वाहन चेकिंग अभियान वघई-वांसदा वन चेक पोस्ट (2) वघई राउंड सर्कल, सुबीर पुलिस स्टेशन क्षेत्र (1) सुबीर सर्कल (चार सड़कें) और सापूतारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र (1) सापूतारा चेक पोस्ट (2) सापुतारा राउंड सर्कल में बनाए रखा जाता है।
वाहन चेकिंग के दौरान प्रत्येक वाहन चालक को हेलमेट/सीटबेल्ट लगाने का निर्देश दिया जाएगा और रिकार्डिंग भी की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के बाद बिना हेलमेट/सीटबेल्ट के वाहन चालक पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ट्रैफिक ड्राइव का मुख्य उद्देश्य हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रति लोगों के रवैये में सुधार करना है, यदि वे हेलमेट/सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाते हैं तो कई दुर्घटनाओं में मानव जीवन को बचाया जा सकता है। डांग जिला पुलिस।
एक टिप्पणी भेजें