शनिवार, 25 मार्च 2023
पानी का बिल नहीं भरा तो भैंस ही खोलकर ले गए अधिकारी से मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अनोखी घटना सामने आ रही है यहाँ बकाया बिल वसूली की अजब - गजब घटना सामने आई है । यहां एक व्यक्ति पानी का बिल नहीं चुका पाया तो नगर निगम के अफसर उसकी भैंस खोलकर ले गए । कहा जा रहा है कि पानी का लगभग एक लाख 29 हजार रुपए बिल जमा नहीं कर पा रहा था ।
तत्पश्चात , नगर निगम के अफसरों ने उसकी भैंस को बरामद कर लिया । बता दें इस वक़्त ग्वालियर नगर निगम की तरफ से शहर में प्रॉपर्टी टैक्स , पानी बिल के के बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत नगर निगम के अफसर वार्ड क्रमांक 35 के डलिया वाला मोहल्ले में रहने वाली डेरी संचालक बाल कृष्ण पाल के घर पर पहुंच गए । जब नगर निगम के अफसरों ने डेरी संचालक बालकृष्ण पाल को बकाया 1.29 लाख जमा कराने के लिए बोला तो उसने इसमें अपनी असमर्थता व्यक्त की ।
उसने कहा कि उसके पास अभी इतने पैसे नहीं हैं । नगर निगम के अफसरों की नजर उसके घर बनी एक भैंस पर पड़ गई । अधिकारीयों ने ने डेयरी संचालक से कहा कि यदि वह बिल नहीं चुका सकता है तो भैंस को ले जाएंगे । अफसरों ने केवल कहा नहीं किया भी ऐसा ही वह भैंस खोलकर चलते बने । नगर निगम की वसूली स्टाफ के सहायक यंत्री केसी अग्रवाल ने बताया है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने पहले भैंस को बरामद किया तथा उसके पश्चात् नगर निगम द्वारा संचालित लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में छोड़ दिया है जब तक वह • जलकर बिल नहीं भरता है तब तक उसकी भैंस को वापस नहीं किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें