शनिवार, 25 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:-ट्रैफिक दुर्घटना पर लगाम की कोशिश यातायात नियमों का पालन ना करने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए
किट्रैफिक दुर्घटना पर लगाम की कोशिश यातायात नियमों का पालन ना करने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्तव्यो का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें म जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का आवाहन करते हुए कहा कि जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके । अपर जिलाधिकारी ने जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्तव्यों का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें ।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें जिससे कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके । उन्होंने अधिशासी अभियन्ता पी ० डब्ल्यू ० डी ० तथा एन ० एच ० ए ० आई के प्रतिनिधियों को स्थलीय निरीक्षण करने एवं प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूली वाहनों का संचालन फिटनेश प्रमाण पत्रों के जाचौंपरान्त कराने के निर्देश दिए तथा समय - समय पर स्कूल एवं कालेजों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्याक्रमों का आयोजन कराने एवं अनाधिकृत वाहनों पर यात्रा न कराने हेतु जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए
उन्होने अधिशासी अभियन्ता पी ० डब्ल्यू ० डी ० तथा एन ० एच ० ए ० आई को अपने अपने मार्गों पर साईन बोर्ड , स्पीड साईन बोर्ड , ब्रेकर , जेब्रा क्रसिंग , फुटपाथ की मरम्मत एवं झाडियों को कटवाने एवं आवादी क्षेत्रों में साईन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए । उन्होंने एन ० एच ० एआई ० को निर्देश दिये कि जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों / ब्लैकस्पॉट्स के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले ब्लैकस्पॉट चेतावनी बोर्ड लगाये जाने एवं समस्त सुरक्षात्मक कार्य भी किये जायें ।
अधिशासी अभियन्ता पी ० डब्ल्यू ० डी ० , ने परिवाहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया । उन्होंने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति को अपडेट रखें इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़ , यातायात प्रभारी हापुड़ , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ , सहायक संभागीय अधिकारी , एक्शन पीडब्ल्यूडी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें