शनिवार, 25 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:-हैंड्स फॉर हेल्प संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय टी बी दिवस मनाया और टीबी रोगियों को निःशुल्क पोषाहार वितरण कार्यक्रम
इसी कार्यक्रम मे समाजसेवी तरुन कुमार चड्डा जी द्वारा लिये गए 21 टीबी रोगियों को भी दिया गया निःशुल्क पोषाहार । आपकी अपनी हैंड्स फ़ॉर हैल्प ( एनजीओ ) द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 24-03-2023 को अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस for को संस्था द्वारा गोद लिये गए टीबी रोगियों को निःशुल्क पोषाहार वितरण किया गया । संस्था ने पिछले वर्ष 24 मार्च 2022 विश्व टीबी दिवस के दिन 127 टीबी रोगियों को गोद लिया था ।
जिसमे संस्था द्वारा प्रत्येक माह टीबी रोगियों को निःशुल्क पोषाहार देना होता है । संस्था ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जिसके कारण संस्था द्वारा गोद लिए गए अधिकतर टीबी रोगी काफी तेजी से स्वस्थ हुए । संस्था का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत अभियान आयोजक HANDS FOR HELP The Joy L FOR मे अपना बेहतर योगदान देने का था जिसको पूर्ण रूप से निभाने का प्रयास किया
सभी टीबी रोगियों का पोषाहार के अलावा अन्य आवश्यकतओं का भी ख्याल रखा गया । संस्था के सभी सदस्यों और सहयोग कर्ताओं की वजह से सभी टीबी रोगी आज स्वस्थ हैं । संस्था के उपस्थित सदस्य : - सुनील कुमार ( संस्थाध्यक्ष ) , डॉडी . के वर्मा , उपेंद्र कुमार अग्रवाल , शिवम माहेश्वरी , विवेक अग्रवाल , जगदीश कुमार गुप्ता , नीरज रानी , ब्रजेश वसिष्ठ व आप सभी का सहयोग रहा ।
एक टिप्पणी भेजें