शनिवार, 4 मार्च 2023
बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज कुरैशी सिद्धार्थनगर जेल से रिहा हो गया है। कुछ दिन पहले ही फिरोज की कोर्ट से जमानत हुई है। इसके बाद जेल में परवाना पहुंचा और फिरोज को रिहा कर दिया गया। बता दें कि मीट माफिया हाजी याकूब और उसके दोनों बेटों पर गैंगस्टर लगा है। अवैध मीट फैक्ट्री के संचालन में मंत्री उसके बेटों को जेल भेजा गया था।
हाजी याकूब कुरैशी उसका बेटा इमरान और फिरोज तीनों पर गैंगस्टर लगी है। तीनों को पहले मेरठ के जिला जेल में डाला गया था। इसके बाद तीनों को यूपी की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया। फिरोज को सिद्धार्थनगर, याकूब को सोनभद्र और इमरान को बलरामपुर जेल भेज दिया गया है।
याकूब की मेरठ खरखौदा में अवैध मीट फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। साथ ही फैक्ट्री में एक्सपायरी डेट का मीट भी मिला था। इसके बाद याकूब पर यह एक्शन लिया गया। तीनों लोगों में सबसे पहले पुलिस ने फिरोज को पकड़ा था। गाजियाबाद में एक फ्लैट से पुलिस दोपहर के वक्त फिरोज को पकड़कर मेरठ लाई थी। यहां गैंगस्टर कोर्ट में पेश होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। फिरोज के जेल जाने के बाद याकूब, इमरान को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा था।
एक टिप्पणी भेजें