रविवार, 26 मार्च 2023
मुकदमा दर्ज मेरठ/रोहटा थाना रोहटा क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बेटी मीरपुर गांव के पास बनी गुब्बारा फैक्ट्री में काम करने जाती है । जहाँ अक्सर फैक्ट्री मालिक व | सुपरवाइजर उसके उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश करते है । इस शिकायत को लेकर पीड़ित महिला कई दिन से थाने के भी जा रही है
लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है हार थक कर पीड़ित महिला ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर के अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की । चाइल्ड हेल्प लाइन के अधिकारियों हस्तक्षेप के बाद महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है । थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है । वही पीड़ित महिला ने फैक्ट्री में नाबालिगों से जबरन काम कराये जाने का भी आरोप लगाया है।
एक टिप्पणी भेजें