गुरुवार, 30 मार्च 2023

मेरठ के मंदिरों में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव प्रारंभ हो गया है । शहर के विभिन्न मंदिरों में राम जन्म का उत्सव मनाया जा रहा है । वहीं संस्कृति विभाग की ओर से मेरठ के ऐतिहासिक काली पलटन मंदिर में रामजन्म का भव्य आयोजन हो रहा है । उत्सव के लिए सजसंवर कर महिलाएं प्रभु श्रीराम का यशगान करते हुए कलश यात्रा निकाल रही हैं । रामलाल को झुनझुने से खिला रही महिलाएंनन्हें से रामलला को गोदी झुलाती ललनाएं सोहर गा रही हैं । मेरठ कैंट क्षेत्र से कलश यात्रा निकाली जा रही है ।
कलश यात्रा में कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा सहित अन्य महिलाएं सोहर गाती जा रही हैं । रामलला के प्रतीक स्वरूप को गोदी में झूला झुला रही हैं । तो उन्हें झुनझुने से खेल खिला रही हैं । भये प्रकट कृपाला ... संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश , अयोध्या शोध संस्थान एवं जिला प्रशासन मेरठ द्वारा राम नवमी के अवसर पर भगवान श्री राम के जन्म महोत्सव ,, को धूम धाम से मनाया गया । आयोजन में जैन विवाह मंडप सदर से मातृ शक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा के आयोजन से हुआ जिसमें सुन्दर सुन्दर झांकियां थीं जिसमें अखण्ड भारत माता की विशेष झांकी एवं बैंड आकर्षण का केंद्र रहे । ड्रोन से पुष्प वर्षा हुई । राज्यसभा सांसद कांता कर्दम व केंट विधायक अमित अग्रवाल और संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अरुण जिंदल व पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने पूजन करके यात्रा को प्रारंभ किया । कार्यक्रम की संयोजक नीता गुप्ता रहीं।
एक टिप्पणी भेजें