शुक्रवार, 24 मार्च 2023
थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 212/2023 धारा 392 भादवि का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 23.03.2023 को थाना सरधना पुलिस द्वारा अभियुक्त मोबीन पुत्र यासीन नि0 ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना के आधार पर द्रोण पब्लिक स्कूल के पास चीनी मिटटी बर्तन फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया व 02 बाल अपचारी को निगरानी में लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में लूटा गया मोबाईल TECHNO SPARK व घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साईकिल हीरो बरामद की गयी ।
बरामद मोटर साईकिल के सम्बन्ध में थाना E-POLICE STATION MV THEFT DISTRICT CRIME BRANCH DELHI पर मु0अ0सं0 28389 धारा 379 भादवि दिनांक 08.11.2019 को पंजीकृत है । मु0अ0सं0 212/2023 भादवि से सम्बन्धित बरामद मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल का चैसिस नं0 मिटाने के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-420/411 भादवि की वृद्धि की गयी । अभियुक्त मोबीन व 02 बाल अपचारी को आवश्यक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय एवं बाल किशोर न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
मोबीन पुत्र यासीन नि0 ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मोटर साईकिल हीरो नं0 HR34 G 7196 ।
2. एक अदद TECHNO SPARK ।
आपराधिक इतिहास अभि0 मोबीन पुत्र यासीन उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 212/23 धारा -392/420/411 भादवि थाना सरधना मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 28389 धारा 379 भादवि थाना E POLICE STION MV THEFT DISTRICT CRIME BRANCH DELHI ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री नैपाल सिंह थाना सरधना मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना सरधना मेरठ ।
3. है0का0 892 राजकुमार थाना सरधना मेरठ ।
4. का0 2372 सुमीत कुमार थाना सरधना मेरठ ।
5. का0 1105 नवीन वशिष्ट थाना सरधना मेरठ ।
6. एचजी 2417 नदीम थाना सरधना मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें