गुरुवार, 16 मार्च 2023
सरधना पुलिस ने लूटपाट करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने फाइनेंस कंपनी के एजेंट समेत कई लोगों को अपना निशाना बनाया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई। रकम, मोबाइल व अन्य सामान के साथ ही हथियार बरामद किए हैं। आरोपी अय्याशी करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। सीओ व इंस्पेक्टर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक युवक बी-टेक का छात्र है।
दरअसल बीती 21 फरवरी को महादेव मार्ग पर फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट से 90 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल व बाइक लूटी गई थी। बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग भी हुई थी। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। बुधवार को पुलिस ने महादेव मार्ग से ही चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सीओ बृजेश कुमार सिंह व इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश आसपास के जनपदों में
फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट का किया खुलासा, लूट की रकम बरामद
पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
लूटपाट किया करते थे। आरोपी शराब पीने जैसे शोक पूरे करने के लिए राहगीरों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर एजेंट से लूटी गई रकम में से 54 हजार आठ सौ रुपये, कई मोबाइल, तमंचा, चाकू आदि बरमाद किया। लूटी गई बाइक को बदमाशों ने नहर में फेंक दिया था। गिरफ्तार
किए गए बदमाशों के नाम गौरव पुत्र मिंतरपाल निवासी मसूरी थाना इंचौली, संदीप पुत्र राजकुमार निवासी झिटकरी, आशू पुत्र सतीश निवासी मसूरी व अंकित पुत्र किरनपाल निवासी मोहल्ला भाटवाड़ा हैं। जबकि कई अन्य साथी अभी फरार हैं। इनमें आरोपी गौरव बी-टेक का छात्र है।
एक टिप्पणी भेजें