बुधवार, 15 मार्च 2023
थाना किठौर पुलिस द्वारा दिनांक 15.03.2023 को समय सुबह करीब 06.00 बजे हसनपुर बिजली घर के सामने से मु0अ0सं0 58/2023 धारा 394/411 भादवि व 3(2)(V) SC/ST ACT का वांछित अभियुक्त हैप्पी पुत्र अनिल नि0 ग्राम हसनपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना किठौर पर मु0अ0सं0 59/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
हैप्पी पुत्र अनिल नि0 ग्राम हसनपुर थाना किठौर जनपद मेरठ ।
वरामदगी का विवरण
1. एक मोबाइल सैंमसंग कीपैड (सम्बन्धित मु0अ0सं0 58/2023 धारा 394/411 भादवि व 3(2)(V) SC/ST ACT)
2. एक अदद तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर (सम्बन्धित मु0अ0सं0 59/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम)
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 152/09 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना किठौर मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 391/13 धारा 384/323 भादवि थाना किठौर मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 242/14 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना किठौर मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 406/14 धारा 279/323/337 भादवि थाना किठौर मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 574/14 धारा 323/354/506 भादवि थाना किठौर मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 55/15 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम थाना किठौर मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 425/16 धारा 392/411 भादवि थाना किठौर मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 426/16 धारा 307/452/504 भादवि थाना किठौर मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 427/16 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना किठौर मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 01/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना किठौर मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 58/2023 धारा 394/411 भादवि व 3(2)(V) SC/ST ACT थाना किठौर मेरठ ।
12. मु0अ0सं0 59/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना किठौर मेरठ ।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस
1. प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह थाना किठौर मेरठ ।
2. उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ ।
3. उ0नि0 अभिषेक प्रताप सिंह थाना किठौर मेरठ ।
4. का0 2117 प्रवीन कुमार थाना किठौर मेरठ ।
5. का0 1101 ओमवीर थाना किठौर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें