रविवार, 26 मार्च 2023
मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के एल ब्लॉक में नवरात्रि के उपलक्ष में एक भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में कई तरह की भव्य एवं रोचक झाकियों की प्रस्तुति भी की गई। जिसमें लोगो के मध्य आस्था एवं भक्ति का भारी उत्साह देखने को मिला। जागरण में देर रात तक भक्ति रस बरसता रहा। जिसका लोगो ने भरपूर मात्रा में आनंद उठाया। इस दौरान जागरण में काफ़ी लोग उपस्थित रहे।
देखे झाकियों की झलक
एक टिप्पणी भेजें