मंगलवार, 28 मार्च 2023
मेरठ। दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने शराब ठेके के सेल्समैन से एक लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
खरखौदा थाना क्षेत्र के धीरखेड़ा गांव में अंग्रेजी शराब का ठेका है। जिसके अनुज्ञापी राजकुमार है। ग्राम में रहने वाले विशाल और रोहित सेल्समैन है। मंगलवार को रोहित एक लाख रूपये कैली गांव में स्थित बैंक में जमा कराने जा रहा था। तभी ठेके के सामने काले रंग की पैशन बाइक पर सवार तीन बदमाश आ गए। उन्होंने रोहित की कनपटी पर तमंचा रख कर नोट से भरा बैग छीन लिया। इतने में विशाल भी ठेके से बाहर आ गया। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। वारदात के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए।
सीओ रूपाली राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने घटना स्थल व उसके आसपास की फुटेज को कब्जे में ले लिया हैं। वारदात के समय संदिग्ध युवक कैमरा में कैद हुए हैं। जिस आधार पर पुलिस नेकुछ युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।
एक टिप्पणी भेजें