सोमवार, 27 मार्च 2023
खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस बीच, शनिवार को अमृतपाल का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें वह शर्ट, पैंट, जैकेट व चश्मा पहने और मोबाइल फोन पर बात करते दिखाई दे रहा है। यह फुटेज उसके हरियाणा भागने से पहले पटियाला का बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला बलबीर कौर और एक अन्य करीबी सुखप्रीत सिंह को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।
अमृतपाल शाहाबाद जाने से पहले बलबीर कौर के घर पर भी करीब छह से सात घंटे रुका था। सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल 19 मार्च को लुधियाना से होते हुए पटियाला पहुंचा। वह सरहिंद रोड स्थित रिश्तेदार के घर पर रह रही महिला बलबीर कौर के पास रुका। घर का मालिक बलबीर का रिश्तेदार है और इस समय विदेश में है। अमृतपाल ने यहां अपना हुलिया बदला। पैंट, शर्ट, जैकेट और चश्मा पहना। बलबीर से उसकी स्कूटी लेकर शाहाबाद के लिए निकल गया। पटियाला का एक और फुटेज भी दिखा है, जिसमें वह सफेद कपड़े से अपना चेहरा ढंके हुए है और एक बैग पकड़ा हुआ है।
फुटेज में उसका अहम सहयोगी पपलप्रीत सिंह भी दिख रहा है। 20 मार्च का भी एक फुटेज सामने आया है, जिसमें वह छाता लेकर शाहाबाद बस स्टैंड के सामने सड़क पर चलते दिख रहा है। वहीं, अजनाला थाने पर हमले के मामले में रिमांड पर चल रहे दस आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमृतपाल का राजदार है सुखप्रीत अमृतपाल ने शाहाबाद से गिरफ्तार बलजीत कौर के मोबाइल से सुखप्रीत से लंबी बातचीत की थी। बात करने के बाद अमृतपाल ने बलजीत के मोबाइल से उसका नंबर डिलीट कर दिया था।
एक टिप्पणी भेजें