शुक्रवार, 24 मार्च 2023
मेरठ में पूर्व मंत्री व मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की अवैध संपत्ति को पुलिस कुर्क करने में जुटी है। शुक्रवार को पुलिस ने याकूब कुरैशी के हापुड़ क्षेत्र में बनी कोठी को सील कर दिया। वहीं गुरुवार को पुलिस ने याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम की नौ करोड़ की कृषि भूमि जब्त की थी।
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर 14(ए) गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अनुपालन में हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान व फिरोज की 31.77 करोड़ की संपत्ति जब्त करने के आदेश डीएम दीपक मीणा ने किए हैं। पुलिस ने खरखौदा क्षेत्र के जाहिदपुर, पीपलीखेड़ा व शाकरपुर व अलीपुर सहित 10 गांवों में जमीन चिन्हित की थी।
शुक्रवार को डीएम का आदेश मिलने के बाद सीओ किठौर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। संजीदा बेगम के नाम शाकरपुर में कृषि भूमि जिसका खसरा संख्या 138, रकबा करीब 0.6410 हेक्टेयर (दस बीघा) व खसरा संख्या 150 रकबा करीब 0.430 हेक्टेयर (सात बीघा) दोनों कृषि भूमियों को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क कर लिया गया। इनकी कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, याकूब की 31 करोड़ 77 लाख रुपए की संपत्ति चिन्हित की गई है। जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी बसपा के नेता हैं। वह बसपा सरकार में मंत्री थे। अभी वह सोनभद्र जेल में बंद हैं। उनके बेटे इमरान और फिरोज फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। भले याकूब के बेटों को जमानत मिल चुकी हो, लेकिन पुलिस की सभी पर नजर है। पुलिस ने याकूब कुरैशी और उसके बेटों द्वारा अवैध ढंग से कमाई संपत्ति का पूरा ब्योरा विभागों की मदद से जुटा लिया है।
सीओ किठौर का कहना है कि याकूब कुरैशी परिवार की जाहिदपुर, पीपलीखेड़ा, शकरपुर, दरियागंज, आड़, अलीपुर समेत 10 गांवों में जमीन मिली है। कुछ जगह निर्माण भी है। याकूब की पत्नी संजीदा बेगम की सराय बहलीम कोतवाली में 2 आलीशान कोठियां हैं।
जाहिदपुर में एक कोठी और 6 जगह भवन भी मिले हैं। याकूब उसके बेटे इमरान, फिरोज के नाम मर्सिडीज, जैगुवार, रेंजर रोवर के साथ स्पोर्ट्स बाइकें हैं। अलफहीम मीटेक्स कंपनी के नाम 23 गाड़ियां हैं। इसमें इनोवा, 5 स्कॉर्पियो, पजेरो, बुलेरो हैं। सभी को जब्त करना है।
एक टिप्पणी भेजें