शुक्रवार, 17 मार्च 2023
मैनपुरी- अज्ञात कारणों से क्षेत्र के गांव देवपुरा मुडौसी में एक गरीब की झोपडी में आग लग गई । सूचना पर लेखपाल ने मौके पर स्थानीय लेखपाल ने जाकर मुआयना किया और रिपोर्ट भेज दी है । देवपुरा निवासी राजू जाटव पुत्र चन्द्रपाल की झोपडी में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।
आग लगने से झोपडी में रखा दो बोरी गेहूं बीस किलो आटा , दो चारपाई , कपडे तथा रजाई , खाने का सारा सामान तथा सत्ताईस सौ रूपये जल कर राख हो गये । पीडित ने बताया कि मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन कर रहा है । अब उसके पास खाने के लिये भी कुछ नहीं बचा है । सूचना पर पहुंचे लेखपाल प्रफुल्ल यादव ने बताया कि उन्होंने आग से हुये नुकसान की सूची शासन को भेज दी है ।
एक टिप्पणी भेजें