शनिवार, 4 मार्च 2023
एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी निरीक्षक मिरपाल तेवतिया अपने अधीनस्थों को साथ लेकर कर रहें वाहन चेकिंग और हेल्मेट व सीटबेल्ट ना लगाने वालों के काट रहें चालन
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी निरीक्षक मिरपाल तेवतिया यातायात को लेकर बड़े गंभीर बने हुए हैं और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सड़कों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं।
आज भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर मिरपाल सिंह तेवतिया अपने अधीनस्थों को साथ लेकर शहर के विभिन मार्गो पर ट्रैफिक चेकिंग अभियान चलाया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के चालान काटे।इस चेकिंग अभियान से सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर यातायात प्रभारी निरीक्षक मिरपाल तेवतिया के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ जगह-जगह चेकिंग कर रहें हैं
तथा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है फोर व्हीलर वाहन से लेकर बाइक व स्कूटी का चालान भी किया जा रहा हैं।यातायात प्रभारी निरीक्षक मिरपाल सिंह तेवतिया ने बताया कि शहर के आस-पास के मार्ग व चौराहों पर चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर चलने की हिदायत दी जा रही है तो वहीं बिना कागज़ के सड़क पर दौड़ने वाले दुपहिया वाहन स्वामियों पर कार्रवाई की जा रहीं है
बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी गई एवं बाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा हैं तथा कम उम्र के बच्चों को बाइक न चलाने की हिदायत दी गई और भारी जुर्माना भी वसूला गया हैं
मिरपाल तेवतिया के द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने से आप सुरक्षित रहते हैं और उन्होंने कहा कि अपने वाहन के सभी कागजात पूरा करके रखें और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
एक टिप्पणी भेजें