सोमवार, 13 मार्च 2023

राज्य के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे 2465 एसमएसी शिक्षकों को जल्द ही सरकार बढ़े वेतन का तोहफा दे सकती है। रविवार को सचिवालय में विभिन्न जिलों से आए एसएमसी शिक्षकों ने कार्यकारिणी कीअध्यक्ष संगीता राजपूत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की।
इस दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों के बारे में अवगत करवाया। मुख्यमंत्री के समक्ष डिमांड रखी गई कि एसएमसी शिक्षक पिछले दस सालों से लगातार रेगूलर किए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इतने सालों में इनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि एसएमसी शिक्षकों को फिलहाल सरकार रेगुलर नहीं कर सकती।
इसके लिए एक नीति के तहत प्रस्ताव तैयार करना होगा। उसके बाद ही इस पर कुछ किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि एसएमसी शिक्षकों के वेतन बढ़ाने पर सरकार फैसला लेगी। शिक्षकों को वन टाइम ट्रांसफर पॉलिसी बनाने का भी आश्वासन मिला है। एक से डेढ़ महीने के भीतर पॉलिसी बनाने की मुख्यमंत्री ने बात की है।
एक टिप्पणी भेजें