रविवार, 26 मार्च 2023
मेरठ में दिल्ली रोड स्थित जगदीश मंडप में व्यापारियों की आपात बैठक हुई। उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने दिल्ली रोड को बंद करने के फैसले का विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि रैपिड रेल के कार्य के दौरान लंबे समय तक दिल्ली रोड को बंद करने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों के इस फैसले से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाएगा।
व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे, जिस कारण व्यापारियों को अपने परिवार वालों का पालन पोषण करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बैठक के दौरान व्यापारियों ने कहा कि 28 मार्च को व्यापारी प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर को इस संबंध में ज्ञापन देगा। उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों की समस्या पर अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं, तो व्यापारी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। बैठक की अध्यक्षता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने की।
एक टिप्पणी भेजें