शुक्रवार, 24 मार्च 2023
बसपा नेता और मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी पर शिकंजा कसता जा रहा है। गुरुवार दोपहर को मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के दो खेतों को कुर्क किया था। शुक्रवार को पुलिस याकूब कुरैशी के मकान को कुर्क करने जा रही है। पुलिस फोर्स हापुड़ क्षेत्र में पूर्व मंत्री की कोठी को कुर्क करने जा रही है।
इनकी कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये दोनों खेत याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर हैं। पुलिस के मुताबिक, याकूब की 31 करोड़ 77 लाख रुपए की संपत्ति चिह्नित की गई है। जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी बसपा के कद्दावर नेता हैं। वह बसपा सरकार में मंत्री रहे हैं। अभी वह सोनभद्र जेल में बंद हैं। उनके बेटे इमरान और फिरोज फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।भले याकूब के बेटों को जमानत मिल चुकी हो, लेकिन पुलिस की सभी पर नजर है। पुलिस ने याकूब कुरैशी और उसके बेटों द्वारा अवैध ढंग से कमाई संपत्ति का पूरा ब्योरा विभागों की मदद से जुटा लिया है।
11 करोड़ की संपत्ति को अभी कुर्क करना है। भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर है। खुद एसपी देहात भी हैं। लेकिन पुलिस पिछले 45 मिनट से यही क्लियर नहीं कर पा रही कि कौन से मकान कुर्क होने हैं।अब नगर निगम की टीम को बुलाया गया है। उससे पूछताछ हो रही है कि कौन सी संपत्ति पूर्व मंत्री की है। जिसे कुर्क किया जाए। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस मंत्री को बचाने का काम कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें