बुधवार, 29 मार्च 2023


सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-तत्कालीन थाना अध्यक्ष कंधई समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर डकैती व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के आदेश व राज्य मानवाधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना कंधई में दर्ज हुई FIR। पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत प्रत्याशी समर्थक अधिवक्ता के घर पर हुआ था पुलिसिया तांडव।अधिवक्ता की मां, बहन व पत्नी थी याचिकाकर्ता।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने की थी मामले की जांच। आयोग की जांच में तत्कालीन एस.ओ. 2 एस.आई. समेत आधा दर्जन कांस्टेबल पाए गए थे दोषी।माननीय राज्य मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट की थी माननीय उच्च न्यायालय में प्रेषित। बड़ा सवाल आयोग की रिपोर्ट में दोषी और गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी अब तक क्यों नहीं हुआ पुलिसकर्मियों का निलंबन।आखिर कब होगी दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी व कब की जाएगी माल बरामदगी।
एक टिप्पणी भेजें