मंगलवार, 28 मार्च 2023
डांग जिले के गांव किरली के एक युवा मुक्केबाज का चयन इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के तहत डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन खेड़ा में अध्ययनरत डांग जिले के युवा मुक्केबाज धर्मेशभाई गावित का चयन भारत इंटर यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है. अप्रैल माह में ओडिशा में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी खेल में चयनित इस छात्र का राष्ट्रीय चयन दिनांक 16-12-2022 को डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन महेमदाबाद में किया गया. जिसमें 46 से 48 भार वर्ग में गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है।
जिसके बाद डांग जिले का छात्र दिनांक 4-4-2023 को ओडिशा में होने वाली अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगा। श्री धर्मेशभाई गावित खेड़ा जिले के महेमदाबाद में डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में बी.पी.एड की पढ़ाई कर रहे हैं। कॉलेज परिवार ने धर्मेशभाई को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें