बुधवार, 29 मार्च 2023
मेरठ:मार्च क्लोजिंग को देखते हुये प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को बकायेदार उपभोक्ताओं से शत् - प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये
मेरठ , 29 मार्च 2023 मार्च क्लोजिंग को देखते हुये प्रबन्ध निदेशक , श्रीमती चैत्रा वी . ने अधिकारियों को बकायेदार उपभोक्ताओं से शत् - प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता है । रामनवमी पर छुट्टी के दिन भी समस्त 14 जनपदों में कैश काउन्टर खुलने के निर्देश दिये गये है । प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि प्रत्येक बकायेदार से चालू माह एवं पूर्व बकाये की राशि के राजस्व संग्रह हेतु विशेष प्रयास किये जायें ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 10 किलोवाट और उससे अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं से शत - प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये । ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राजस्व संग्रह बढ़ाने हेतु शिविरों का अयोजन किया जाये । शिविरों के आयोजन से पूर्व शिविरों की पूरी तैयारी की जाये । बकायेदारों को चिन्हांकन कर , शत - प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये । इस सम्बन्ध में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपने विद्युत बिलों का नियमित रूप से भुगतान करें । उपभोक्तओं को विभाग द्वारा बिजली बिल जमा कराने की विभिन्न सुविधाये प्रदान की गयी है । उपभोक्ता pvvnl.org/uppcl.org वेबसाइट पर जाकर घर बैठे अपने बिजली के बिल का ऑनलाईन भुगतान कर सकते है इसके अतिरिक्त बिलिंग ऐजेन्सियों के प्रतिनिधियों द्वारा घर - घर बिल वितरण करने के साथ - साथ e - pos मशीन के द्वारा बिजली के बिल जमा कराये जा रहे है । उपभोक्ता अपने घर के नजदीक जन - सुविधा केन्द्र एवं नजदीकी राशन की दुकान पर भी बिजली का बिल जमा करा सकते है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सखियों द्वारा घर - घर जाकर विद्युत बिल जमा कराने की सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की गयी है । बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा नही कराने की स्थिति में आर ० सी ० के माध्यम से विद्युत बिलों की रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी । उपभोक्ताओं से अपील है कि किसी भी अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिये अपने विद्युत बिलों का शीघ्र भुगतान करें ।
एक टिप्पणी भेजें