शुक्रवार, 24 मार्च 2023
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने से एक तीन तलाक का मामला सामना आया है। यहां पर मामूली बात पर पति ने अपनी भाभी के कहने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी ने जब इस बात का विरोध किया तो उसने पूरे परिवार के सामने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता का हाथ पकड़कर जबरन घर से निकल दिया। पीड़िता रोती हुई थाने पहुंची और पति व उसकी भाभी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित तारापुरी का है। नईम की शादी 4 वर्ष पूर्व जयपुर निवासी खुशबू से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा। बताया जाता है कि भाभी के चढ़ावे में आकर नईम आए दिन खुशबू से लड़ाई करता है। पीड़िता का आरोप है कि वह घर में होने वाले कलेश के कारण उत्पीड़न को चुपचाप सहती रही। लेकिन गुरुवार को पति ने तलाक दे दिया।
पीड़िता ने बताया, घर में ज्यादा कलेश होने लगा। कल शाम को नईम ने अपने भाभी और बहन के कहने पर तलाक दे दिया। पीड़िता ने तलाक को मानने से इंकार किया तो आरोपी पति ने परिवार के लोगों की घर में ही एक पंचायत बिठाई और एक बार फिर से सब के सामने तलाक, तलाक, तलाक...बोलकर पीड़िता तलाक दिया। इसके बाद मारपीट करते हुए हाथ पकड़कर घर से निकाल दिया।पति के तलाक देने के बाद पीड़िता ने पिता और परिवार वालों को पूरी बात बताई। जानकारी पाकर पीड़िता के मायके के पक्ष के लोग मेरठ पहुंच गए। महिला खुशबू को लिसाड़ी गेट थाने लेकर पहुंचे और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता द्वारा तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। अगर तीन तलाक की बात सही है तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें