गुरुवार, 16 मार्च 2023
पुलिस ने मंडी के पड्डल वार्ड में चार युवकों और एक युवती को किराए के कमरे से 13.77 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। यह कमरा पड्डल वार्ड में आईटीआई हॉस्टल के पास है। उनसे एक सिरिंज भी बरामद की है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है।सदर थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने पड्डल गुरुद्वारा मुहल्ला मंडी में आईटीआई होस्टल के पीछे एक मकान के दूसरी मंजिल के किराये के कमरे में छापा मारा। इस दौरान वहां पर मौजूद आरोपियों से 13.77 ग्राम हेरोइन और एक सिरिंज बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान अरविंद निवासी दियाड़ी तहसील सदर मंडी, पुनीत कुमार निवासी अलवा, तहसील बंजार, जिला कुल्लू, ललित कुमार निवासी त्रयासल, तहसील सदर मंडी, संदीप कुमार निवासी जजरौत, डाकघर बाल्ट, तहसील बल्ह और लागधार की युवती के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सभी आरोपी 21 से 38 साल उम्र के हैं। बता दें कि पुलिस को आईटीआई हॉस्टल के पीछे स्मैक, हेरोईन बेचने और भंडारण की शिकायतें मिल रही थीं।
गुप्त सूचना पर टीम ने रचना गोयल पत्नी सतीश सैणी के मकान की दूसरी मंजिल में किराए के कमरे में छापा मारा। इस दौरान नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बस में बैठे व्यक्ति से 1.20 किलो चरस पकड़ी मंडी सदर पुलिस दल ने नाके के दौरान निजी बस में बैठे व्यक्ति से 1 किलो 20 ग्राम चरस (भांग) बरामद की है।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसे कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस रिमांड
एक टिप्पणी भेजें