गुरुवार, 16 मार्च 2023
मुख्तार का शूटर गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय जिसकी तलाश गाजीपुर पुलिस को थी तलाश, उसे बिहार के दुर्गावती थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। एक अंग्रेजी बोतल की शराब 2 कैन बियर के साथ हुए गिरफ्तार। बहुचर्चित राजेन्द्र राय हत्याकांड में जमानत पर रिहा है अंगद। पिछले दिनों पप्पू गिरी को धमकाने के मामले में भी दर्ज हुआ था अंगद पर मुकदमा। इसके बाद से ही लगातार भावरकोल पुलिस उनके घर पर दबिश दे रही थी।
एक टिप्पणी भेजें