मंगलवार, 14 मार्च 2023
ड्राइंग मास्टर-ओएमआर शीट से छेड़छाड़ मामले पर भी रिमांड बढ़ा सकती है जांच एजेंसी
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में 23 दिसंबर, 2022 को सामने आए जेओए आईटी भर्ती पेपर लीक मामले में आठ में से न्यायिक हिरासत में चल रहे चार आरोपियों उमा आजाद, उनके दो बेटों नितिन और निखिल आजाद सहित एजेंट संजीव कुमार को मंगलवार 14 मार्च को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जिस तरह से पिछले दिनों ड्राइंग मास्टर पेपर लीक मामला और ओएमआर शीट से छेड़छाड़ का खुलासा हुआ है उसे देखते हुए जांच एजेंसी फिर से आरोपियों के रिमांड की मांग कर सकती है, ताकि कुछ और तथ्य सामने आ सकें। वहीं, पिछले दिनों सामने आए ड्राइंग मास्टर पेपर लीक मामले की आरोपी अभ्यर्थी बिलासपुर जिला की सुनीता देवी की जमानत पर भी माननीय उच्च न्यायलय में मंगलवार को ही सुनवाई होगी।
बताते चलें कि सुनीता पर 50 हजार रुपए में पेपर खरीदने के आरोप लगे हैं। उसके खिलाफ भी विजिलेंस ने केस दर्ज किया है। उधर, दो दिन पहले ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने के आरोप में जिन चार लोगों के खिलाफ विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की है उसमें अभी तक जांच अधिकारी नियुक्त न होने की बात सामने आ रही है।
एचडीएम
विजिलेंस के राडार पर कर्मचारी
सूत्रों की मानें तो आयोग के कई स्टाफ कर्मचारी विजिलेंस के राडार पर हैं। ओएमआर शीट से छेड़छाड़ के मामले में आयोग के दोनों चपरासियों के बारे में भी जांच टीम जानकारी जुटा रही है, ताकि उनपर पक्का हाथ डाला जा सके। प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। लेकिन उनके तार किस-किस के साथ जुड़े रहे हैं इस बारे में विजिलेंस द्वारा पता लगाया जा रहा है।
अभी और होंगी गिरफ्तारियां
कर्मचारी चयन आयोग में एक के बाद एक भर्ती घोटाले का खुलासा और लगातार दर्ज हो रहे मामलों के बाद जांच टीम आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर से एक-दो दिन में पूछताछ कर सकती है। यह नहीं, जिस तरह से नए-नए खुलासे हो रहे हैं उससे यह भी तय है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। विजिलेंस के अनुसार सचिव के खिलाफ अभियोग चलाने की स्वीकृति कार्यालय को मिल गई है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, क्योंकि सारे मामले की अहम कड़ी अब वही हैं। अगले कुछ दिनों में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
एक टिप्पणी भेजें