रविवार, 26 मार्च 2023
जिला गाज़ियाबाद मे 25.03.2023 को स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा लुधियाना से बंथला नहर रोड के किनारे सड़क के पास रास्ते पर 02 बाइक सवार अपराधियों एवं स्वाट टीम ग्रामीण/थाना लोनी बॉर्डर पुलिस में हुई मुठभेड़ के दौरान 02 चैन स्नैचर राजेंद्र पुत्र विजयपाल निवासी मस्तगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली अरविंद पुत्र सुरेश निवासी विद्यानंद कॉलोनी थाना चांदनी बाग पानीपत हरियाणा पैर मे गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किये गये
गिरफ्तार अभियुक्तगण पर चोरी/लूट एवं हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि जनपद गाजियाबाद से करीब आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रखा है इनके पास से 02 तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस लूटी हुई एक चैन चैन लूट में प्रयुक्त हौंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद हुयी।
एक टिप्पणी भेजें