गुरुवार, 30 मार्च 2023
मेरठ के गढ़ रोड स्थित नंदन सिनेमा के सामने सराफ की दुकान में सुरंग बनाकर 15 लाख के जेवरात चुराने की घटना के बाद से व्यापारियों में रोष कम नहीं हुआ है। बुधवार को व्यापारियों ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी सिटी पीयूष सिंह को सराफा बाजार बुलवाया।
यहां उनके साथ बैठक में चेतावनी दी कि यदि बदमाशों का जल्द पता नहीं लगाया गया और चोरी किए गए जेवरात बरामद नहीं किए गए तो सराफा कारोबारी अपनी दुकानें बंद करके चले जाएंगे। वे अपना कारोबार छोड़ देंगे। पुलिस व्यापार और व्यापारियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए। एसएसपी ने रविवार तक घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
गढ़ रोड पर गांधीनगर निवासी पीयूष गर्ग की पास ही नंदन सिनेमा के सामने न्यू अंबिका ज्वेलरी के नाम से दुकान है। रविवार शाम पीयूष और उनके दो कर्मचारी दुकान बंद करके गए थे। सोमवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते मंगलवार सुबह दुकान खोली गई।
यहां फर्श टूटा मिला और दुकान से करीब 15 लाख के जेवरात गायब मिले। बदमाशों ने दुकान के सामने नाले से करीब पांच मीटर सुरंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुरंग बनाकर सराफ की दुकान में चोरी की यह चौथी वारदात है। इससे व्यापारियों में आक्रोश है।
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री अरुण वशिष्ठ, सरदार दलजीत सिंह, ललित गुप्ता, अमूल और सुधांशु महाराज भी बुधवार दोपहर आईजी रेंज नचिकेता झा से मिले। उन्होंने कहा कि कुछ थानेदारों की मानसिकता ठीक नहीं है। उनकी जांच कर कार्रवाई की जाए। नये थानेदारों को मौका दिया जाए। सुरंग करके वारदात करने वाले गिरोह तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। आईजी ने पुलिस टीमें बनाकर जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। वहीं, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा ने भी एसपी सिटी से मुलाकात कर ऐसी घटनाओं पर रोष जताया और सुरक्षा दिलाने की मांग की।
शहर सराफा बाजार स्थित शिव मंदिर में बुधवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन और नवीन गुप्ता गुट की सराफा व्यापारियों के संग बैठक हुई। यहां शाम 4:15 बजे एसएसपी और एसपी सिटी को वहां पर बुलाया गया।
इसमें बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि सुरंग बनाकर शहर में सराफ की दुकानों को बदमाश निशाना बना रहे हैं। पुलिस गंभीर नहीं है और बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं।
व्यापारियों ने पुलिस अफसरों के सामने वर्ष 2017 से अब तक 35 वारदात होने की बात कही। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि पुलिस बदमाशों को पकड़ती है, लेकिन सराफा व्यापारियों का चोरी या लूटा हुआ सामान बरामद नहीं करती है। यदि बदमाश गिरफ्तार नहीं हुए और जेवरात बरामद नहीं किए गए तो सराफा व्यापारी शहर से पलायन करने को मजबूर होंगे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि रविवार तक बदमाश गिरफ्तार होंगे।
बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल ने व्यापारियों की तरफ से एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें सराफा व्यापारियों के साथ पुलिस की 15 दिन में बैठक होनी चाहिए। एसपी सिटी कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई जाए।
व्यापारियों ने कहा कि बाहर की पुलिस भी सराफा व्यापारियों का उत्पीड़न करती है। देश के किसी भी कोने में चोरी, लूट और डकैती में जेवरात जाते हैं तो वहां की पुलिस मेरठ में आकर दबिश देती है। बाहरी पुलिस धारा 411 का हवाला देकर कार्रवाई करती है, जबकि धारा 410 में स्पष्ट है कि दुकानदार या क्रेता की मनोदशा के बारे में जानकारी के बाद ही कार्रवाई की जाए। व्यापारियों ने एसोसिएशन का कार्ड सराफा व्यापारियों को जारी करने की बात कही ताकि व्यापारी को परेशान न किया जाए।
एक टिप्पणी भेजें