शुक्रवार, 17 मार्च 2023
एक सप्ताह से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं नगला बांध के वासिन्दे बिजली विभाग के अधिकारी नहीं उठाते किसी का फोन
मैनपुरी- बिजली बिभाग यदि किसी की समस्या को सुन ले तो वह बिजली बिभाग ही नहीं रहेगा । लोग परेशान होते हैं तो होते रहें किसी के कान पर जूं तक नहीं रैंगती । इसी के चलते गांव नगला बांध के ग्रामीण अंधेरे में रात काटने को मजबूर हो रहे हैं ।
ग्राम सभा मुडौसी के गांव नगला बांध के ग्रामीणों ने गांव में रखे एक मात्र ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के कारण बेहद परेशान हैं ।
ग्रामीणों का कहना है कि वह कई बार बिजलीघर जाकर शिकायत भी कर चुके हैं , लेकिन किसी ने उनकी सुधि नहीं ली । इस कारण वह लोग काफी परेशान हैं । बिजली न आने के कारण उनके मोवाइल डिस्चार्ज हो चुके हैं । वह लोग कहीं बात भी नहीं कर पा रहे हैं । बच्चे और महिलायें टीवी देखने को तरस रहे हैं । ग्रामीणों से प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से जल्दी ही खराब ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग की है । प्रदर्शन करने बालों में रामबीर यादव , ब्रजेश कुमार , भूरे सिंह , अनुज कुमार , रविन्द्रकुमार , राजेन्द्र सिंह , सुनील कुमार , गुलाब सिंह , पुजारी शाक्य , रामबीर शाक्य , बिजेन्द्र यादव , सुमित शाक्य , अभिषेक कुमार आदि थे ।
क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता वहीं इस मामले में जब अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में नहीं है । यदि किसी गांव में परिवर्तक क्षतिग्रस्त है और वह नहीं बदला गया है तो उस गांव के संयोजनों की जानकारी मंगाई जायेगी । जिसमें कितने उपभोक्ताओं के बिल जमा है और कितने बकायेदार है । उसकी सम्पूर्ण जानकारी कर वहां के क्षतिग्रस्त परिवर्तक को बदलवा दिया जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें