गुरुवार, 2 मार्च 2023
28 फरवरी को खाली हुआ है वन विभाग के मुखिया का पद
वन विभाग के प्रधान मुख्य अरण्यपाल (पीसीसीएफ) के पद का फैसला बुधवार को नहीं हो पाया। एक बार फिर मुख्य सचिव की व्यस्तता के चलते देर शाम तक डीपीसी नहीं हो पाई। पूर्व पीसीसीएफ के रिटायर हो जाने के बाद 28 फरवरी से पद खाली हो गया है।
इस पद पर नई तैनाती को लेकर अधिकारियों में जबरदस्त लॉबिंग चल रही है। बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के चलते मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारी व्यस्त रहे। दरअसल पीसीसीएफ की डीपीसी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। वन विभाग के मुखिया के पद को लेकर इस समय चार अधिकारियों का नाम सुर्खियों में है।
इनमें से वन निगम के प्रबंध निदेशक पवनेश कुमार शर्मा और पीसीसीएफ वन्य प्राणी विभाग राजीव कुमार के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। हालांकि दो अन्य नाम भी चर्चा में समीर रस्तोगी और अमिताभ गौतम का भी शामिल है, लेकिन इन दोनों की संभावनाएं बेहद कम हैं। गौरतलब है कि पीसीसीएफ वीके तिवारी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
उनकी तैनाती के बाद नए पीसीसीएफ के चयन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन बीते 48 घंटों में किसी का भी नाम तय नहीं हो पाया है। अधिकारियों की इस सूची में वन निगम के प्रबंध निदेशक हिमाचली हैं और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के करीबी माने जाते हैं।
हालांकि पीसीसीएफ वन्य प्राणी विभाग राजीव कुमार को सीनियर होने का फायदा मिल सकता है। फिलहाल, बुधवार को डीपीसी न हो पाने की वजह से पीसीसीएफ के सबसे अहम पद पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। अब इस फैसले के गुरुवार को होने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें