शुक्रवार, 31 मार्च 2023


सच्चाईयाँ न्यूज:गुजरात-डांग जिले के आहवा,वघई और सुबीर में रामनवमी का पर्व श्रद्धालुओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनायी
डांग जिले के जिला मुख्यालय आहवा, वघई और सुबीर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान राम का जन्मोत्सव 'रामनवमी' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
आहवा और वघई कस्बों में श्रद्धालुओं ने भगवान राम की पालकी और शोभायात्रा निकाली। इसी तरह सबरीधाम सुबीर में भी धूम-धाम से रामनवमी पर्व मनाया गया। डांग जिले में रामनवमी पर्व के अवसर पर बच्चों ने भगवान श्री राम, मातासीता और भ्राता लक्ष्मण का वेश धारण कर खुशी मनाई. रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
हर तरफ जय जय श्री राम के जयकारों से भक्तिमय माहौल में माहौल गुंजायमान हो गया। रामधुन और प्रभु भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं द्वारा आहवा नगर आंबापाड़ा सर्किल से पूरे कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। डांग जिले में रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला पुलिस विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी।
एक टिप्पणी भेजें