सोमवार, 13 मार्च 2023

एक युवक ने अपने घर के गहने चुराकर एक व्यक्ति को बेच दिए। बेटे के भविष्य को देखते हुए परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी और अपने ही स्तर पर कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामले को सुलझाया गया। घटनाक्रम के अनुसार परिजनों ने एक विवाह समारोह में जाना था, परंतु जिस अलमारी में गहने रखे थे,
उसकी चाबी ही नहीं मिली और वे बिना गहनों के ही विवाह में चले गए। समारोह से वापस आने पर फिर से चाबी ढूंढी, परंतु चाबी नहीं मिली। थक हारकर परिजनों ने अलमारी का ताला तोड़ दिया, पर अंदर सभी गहने गायब थे। जब युवक से सख्ती से पूछताछ की गई, तो मामले का खुलासा हुआ। पता चला है कि करीब अढ़ाई लाख के गहने युवक ने एक व्यक्ति को बेच दिए हैं।
इसके बाद परिजनों ने कुछ लोगों की मदद से उस व्यक्ति से संपर्क साधा। पारिवारिक दोस्तों की मदद व हस्तक्षेप से दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और युवक के भविष्य को देखते हुए पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, यदि शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें