सोमवार, 27 मार्च 2023
डांग सुबीर तालुका के धुल्दा और बंधपाड़ा के बीच एक कार और मेस्ट्रो बाइक के बीच टक्कर हो गयी। दिनांक: 27/03/2023 शाम 4:30 बजे कार का नंबर- जी जे 05 जे बी 6889 व मेस्ट्रो बाइक का नंबर- जी जे 19 ए पी 1582 के बीच हादसा हुआ.
घटना स्थल पर प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार का नाम दीपकभाई, नरेशभाई, रोहित तापी जिले के व्यारा तालुका के बालपुर गांव निवासी महाल से सोनगढ़ की ओर अपने घर जा रहे थे। मेस्ट्रो बाइक सवार व्यक्ति का नाम - मनुभाई जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है. सुबीर तालुका के (ढोंगिआंबा) निवासी हे। वह बरडीपाड़ा से ढोंगिआंबा स्थित अपने घर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार मेस्ट्रो बाइक सवार मनुभाई नशे की हालत में काफी तेज गति से गलत दिशा में बाइक चला गया और सामने से आ रही कार से भटक गया। आंख में चोट लगने के कारण मेस्ट्रो सवार मनुभाई को तत्काल इलाज के लिए 108 आहवा सिविल ले जाया गया।
एक टिप्पणी भेजें