सोमवार, 13 मार्च 2023
आज युवा राष्ट्र चिंतन का वार्षिकोत्सव समारोह का सफ़लतापूर्वक आयोजन किया गया। इस वार्षिक उत्सव का आयोजन सामुदायिक भवन नजदीक पुलिस थाना डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा में किया गया। युवा राष्ट्र चिंतन के संयोजक पुष्कर भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ* से प्रेरित होकर यह संगठन निस्वार्थ भाव से समाज सेवा और धर्म जन-जागरण के लिए सदैव तत्पर है। इस संगठन के द्वारा पूर्व में भी हिंदू साम्राज्य दिवस* और देवी–देवताओं की खंडित प्रतिमाओं को चौक–चौराहों पर न रखकर जमीन में समाहित करनाइन विषयों के माध्यम से समाज में जागरूकता अभियान भी किए जा चुके हैं ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि डा० अरविन्द सूद ( विभाग संघ चालक, आरएसएस) उपस्थित रहे। डा सूद ने प्राचीन भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथियों में नीरा तोमर ( प्रदेशाध्यक्ष,अनुशासन समिति, भाजपा हरियाणा ) सतीश वाधवा , जिला प्रभारी फरीदाबाद , पतंजलि योग संस्थान) नागेन्द्र भड़ाना ( पूर्व विधायक एनआईटी 86 विधानसभा ) ने भी शिरकत की और अपने–अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल , समाज सेवी प्रवीन मौर्या, पार्षद मनवीर वार्ड –10, मोहन शास्त्री (विभाग संस्कार प्रमुख, सेवा भारती) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे। युवा राष्ट्र चिंतन का मुख्य उद्देश्य सभी को समानता के भाव से देखना है। समाज मे व्याप्त बुराई जात-पात ओर ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाना है। अपने हिंदू धर्म के प्रति लोगो मे आस्था को जगाना है। नीरा तोमर इस कहा कि सभी युवा को इस तरह स मिलकर कार्य करना चाहिए। तभी युवा भी आगे बढ़ेगा। हम सभी युवा राष्ट्र चिंतन के साथ हैं और इनके हर नेक में बढ़ चढ़ कर साथ देंगे।
एक टिप्पणी भेजें