सोमवार, 27 मार्च 2023


सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता–एक महिला सहित तीन आरोपियों को जाली नोटों के साथ किया गिरफ्तार–भारी मात्रा में जाली नोट
नोट छापने के उपकरण तथा बोलेरो गाड़ी बरामद
सहारनपुर : मिर्जापुर थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त निरीक्षक क्षितिज कुमार, एसएसआई सुनील कुमार, उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार व बादशाहीबाग चौकी इंचार्ज असगर अली ने पुलिस टीम के साथ मिलकर शाकुंभरी देवी मेले में चेकिंग के दौरान एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया–
जिनके कब्जे से भारी मात्रा में जाली नोट और नोट छापने के उपकरण तथा एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई–थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सोमपाल पुत्र पलटू राम निवासी न्यामतपुर थाना देवबंद, रवि उर्फ रविंद्र पुत्र रतिराम गुर्जर व किरण पत्नी रवि उर्फ रविंद्र निवासीगण जनधेड़ा थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी मनोहरपुर थाना सदर बाजार को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है–पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया!
एक टिप्पणी भेजें