- 9 March LOVE Rashifal | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 8 मार्च 2023

9 March LOVE Rashifal

 

9 March LOVE Rashifal मेष राशि – प्रेम संबंधों के बारे में यदि आपके परिवार वाले अनजान है तब उन्हें आज भनक लग सकती है. खासकर आपकी माताजी इस विषय पर आपकी क्लास ले सकती हैं. छिपाने की बजाय आप इस विषय पर उनसे बात करें ताकि प्रेम संबंधों को कोई दिशा मिल सके और वह आगे बढ़ सकें.

वृषभ राशि– आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हो सकती है. जिसके साथ आप अपने प्रेम संबंध आगे बढ़ाने की सोचेंगे. लेकिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें. नये संबंध बनाते समय अपनी साथी के बारे में अच्छे से जान लें.

मिथुन राशि – प्रेमी से बहुत ज्यादा मांग न करें क्योंकि वह पूरी होने वाली नहीं हैं. डिमांड पूरी ना होने पर आपका मन बहुत खराब हो सकता है. प्रेमी पर अधिकार जताने का पूरा हक आपको है, लेकिन जोर अजमाइश करना आपका हक बिलकुल भी नहीं है.

कर्क राशि – आज आप एक नये रिश्ते की शुरुआत करेंगे. आपके अंदर साहस भरपूर मात्रा में रहेगा. अपने प्यार का इजहार कर पाने में सक्षम रहेंगे. लेकिन पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकते हैं.

सिंह राशि – मित्रों की वजह से आप दोनों के रिश्ते में परेशानी आ सकती है. अगर आपका रिश्ता मजबूत है तब कोई तीसरा कैसे आपके बीच दरार डाल सकता है. एक बार इस विषय पर गंभीरता से सोचें और जल्दबाजी में कोई प्रतिक्रिया ना दें.

कन्या राशि – आज आपको किसी से एकतरफा प्यार हो सकता है. लेकिन प्यार का इजहार करने में जल्दबाजी न करें. पहले सामने वाली की फीलिंग्स के बारे में पता कर लें.

तुला राशि – सब कुछ अच्छा होते हुए भी मूड तरोताजा नहीं रहेगा. आपको खुद समझ नहीं आएगा कि ऐसा क्यूं है. ऐसा आज के ग्रह नक्षत्र हैं जिनका प्रभाव आपके दिल पर पड़ रहा है और आप सुस्ती महसूस कर रहे हैं. प्रेमी से बात करने से कतराएंगे.

वृश्चिक राशि – आज आप अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते हैं. हो सकता है आपके परिजनों का आपको सकारात्मक जवाब मिल जाए. पति पत्नी के रिलेशन को मजबूती मिलेगी. संतान सुख की प्राप्ति के आसार हैं.

धनु राशि – प्रेमी को लेकर आपकी जो भावनाएं हैं उन्हें उजागर करने के लिए आप प्रेमी को उपहारस्वरूप कुछ देंगे. जिन भावों को शब्दों के रूप में आप नहीं कह पा रहे हैं उन्हें आप उपहार देकर व्यक्त कर सकते हैं और तभी आपको पता चलेगा कि प्रेमी भी आपके जैसे भाव मन में लिए हैं.

मकर राशि – आज इंटरनेट के जरिए आपको अपना प्यार मिल सकता है. किसी पुरानी साथ से मुलाकात होने के आसार हैं.

कुंभ राशि – लव-लाइफ में रिश्तों में संतुलन बनाए रखना अत्यधिक महत्व रखता है. किसी रिश्ते को बहुत ज्यादा जकड़ने से वह सांस भी नहीं ले पाएगा और संबंध चहकना बंद कर देंगे. इसलिए आप थोड़ा-सा ढील बरतें ताकि संबंध ताजा रह पाएं.

मीन राशि – नये रिलेशन में अचानक से धोखा मिल सकता है. प्रेमी के साथ किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहेगा.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...