सोमवार, 27 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-वार्ड 68 से निवर्तमान पार्षद हाजी इमरान सेफी के प्रयासो चौक हुई सीवर लाइन को दोबारा से कराया गया चालू
सहारनपुर:वार्ड 68 के आदल गढ गुलशन पब्लिक स्कूल के पास सीवर लाइन चोक हो गई थी - इसकी सूचना अब्दुल्ला अंसारी द्वारा निवर्तमान पार्षद हाजी इमरान सेफी को दी गई -पार्षद ने तत्काल निगम के अधिकारियो को रमजान का पवित्र महीने में लोगों को परेशानियों अवगत कराया - जिसके के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने सीवर लाइन को नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा चौक पड़ी हुई
सिविल लाइन को तुरंत चालू कराया - चौक लाईन चालू होने पर क्षेत्रवासियों ने निवर्तमान पार्षद हाजी इमरान सैफी का शुक्रिया अदा किया - इस मौके पर वार्ड 62 से पार्षद पद के उम्मीदवार जीशान सेफी- अब्दुल्लाह अंसारी - आमिर खान- एडवोकेट मोहम्मद वजीर- अकबर सेफी- फरमान कुरेशी- आदि मोहल्ले वासी उपस्थित रहे!
एक टिप्पणी भेजें