सोमवार, 13 मार्च 2023
सहारनपुर:स्मार्ट सिटी योजना के तहत वार्ड 68 में सड़के बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है - पार्षद हाजी इमरान सेफी के प्रयासो से वार्ड 68 के गली आदल गढ मे समार्ट सिटी के अंतर्गत सीसी से सड़क निर्माण कार्य हुआ
तो क्षेत्र वासियों ने इमरान सेफी का आभार जताते हुए मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया - इस मौके पर राव खालिद - बाबर खान- आरिफ खान - सय्यद अनवर (बॉबी) - आसू जावेद - सय्यद आज़म - जुहेब खान - शकील सेफी - हामिद सेफी - अदनान प्रधान- नसीम मलिक- राव मसरूर आदि लोग उपस्थित रहे!
एक टिप्पणी भेजें