बुधवार, 29 मार्च 2023
मुजफ्फरनगर: एसएसपी कार्यालय से 50 फाइल गायब हैं। इस मामले में दारोगा के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल के द्वारा वार्षिक निरीक्षण के समय कुछ फाइलें तलब की गईं, हालांकि उनको फाइल नहीं दिखाई गई।
जिसके बाद खुलासा हुआ कि 50 फाइल कर्मचारी को हैंडओवर नहीं की गई है। इस मामलें में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की बात भी कही जा रही है।
ज्ञात हो कि थाना सिविल लाइन में यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उसे अपराध शीर्षक पटल प्रभारी कविता यादव ने धारा 409 के तहत एफआईआर लिखाई है। बताया गया है कि कविता यादव ने 1 फरवरी 2023 को चार्ज कविता यादव को सौंपा था। इसी के बाद 16 फरवरी 2023 को एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह फाइल मांगी गई तो गायब मिली। मामले में कविता यादव ने बताया कि कई बार मांगे जाने के बाद भी यह फाइल नहीं सौंपी गई। मामले को लेकर यह भी जांच की जा रही है कि पहले इस मामले में लिखित शिकायत की गई थी या नहीं।
वहीं अब इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच जारी है। सीओ सिटी मुजफ्फरनगर आयुष विक्रम के द्वारा जानकारी दी गई कि कविता के चार्ज लेते समय ही 50 फाइलें कम सौंपी गई थीं। इस मामले की जांच एसपी ट्रैफिक के द्वारा कराई गई थी। शुरुआती जांच के बाद फाइल गायब होने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच की जा रही है। आखिर फाइलें कहा और किस समय में गायब हुई इसको लेकर जानकारी सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। वहीं इस मामले के बाद एसएसपी कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें