गुरुवार, 16 मार्च 2023
मेरठ:-एसएसपी आफिस पहुंची दुष्कर्म पीड़िता बोली:-5 दिनों से आरोपी पर कार्रवाई नहीं,थाना पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ निवासी दलित युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि 11 मार्च को गांव के ही रहने वाले दबंग ने जबरन पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर दिया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तो कायम कर दिया। लेकिन आरोपी पर पुलिस मेहरबान हो रही है। आरोपी को 5 दिन से पुलिस ने थाने में बैठाया हुआ है। पुलिस आरोपी का चालान नहीं कर रही। वहीं, आरोपी पक्ष पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ एक गांव निवासी पिता ने पीड़ित पुत्री के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि 11 मार्च को उसकी पुत्री खेत से आ रही थी।
तभी गांव के रहने वाले अंकुश ने युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया था। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा लिख दिया।
पीड़िता के बयान भी करा दिए। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को 5 दिन से थाने में बैठाया हुआ है। वहीं, आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।
समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह दलित परिवार से हैं। आरोपियों ने समझौता न करने पर उन्हें जाति सूचक शब्द भी बोले थे। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जाति सूचक शब्द की धारा नहीं बढ़ाई।
गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी रोहित सिंह सजवान को शिकायती पत्र देते हुए दबंग आरोपी को जल्द से जल्द भेजने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने की धारा भी मुकदमे में बढ़ाई जाए। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने घटना को गंभीर बताते हुए किला परीक्षितगढ़ पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश देते हुए आरोपी अंकुश को तुरंत जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें