सोमवार, 27 मार्च 2023
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiETgLnhELohy87kiZFufL3bmrkJ3BxVsprHB42vk9UTeR90wI9MQLoKaSw7XThmtHokTZ7o9upEYuAmoZyNMgfw9zXuuvMd9_9ZbDZRUwZlXFYArclieNNuDF63mLqkgJYXz64ZnUqzspUVoIejNmcYZjQssudWCYbGDWWvkE_8UZK/s220/Screenshot_2023_0120_214046.png)
सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-सांसद प्रदीप चौधरी के प्रयासो से ननोता क्षेत्र के गांवो को जल्द मिलेगी बीएसएनएल की 4G सेवाए
सहारनपुर : नानौता क्षेत्र के गांवो में बीएसएनएल 4G सेवाओं की बेहतर कवरेज को लेकर गांव टावर - चौरा - भारी सहित नानौता क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों ने भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी को अपनी समस्या से अवगत कराया था जिसको लेकर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र 4G सेवा चालू कराने की मांग की थी
पत्र का संज्ञान लेते हुए संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नानौता क्षेत्र में बीएसएनएल टावर लगवाने के आदेश जारी कर दिए है - जिससे क्षेत्र भर के लोगो को मिलेगी बीएसएनल सेवा की बेहतर कवरेज-क्षेत्र वासियों ने सांसद प्रदीप चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि जल्दी उनका गांव दर गांव स्वागत किया जाएगा!
एक टिप्पणी भेजें