बुधवार, 29 मार्च 2023
मेरठ जिले में भावनपुर थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव और मारपीट में 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जेई निवासी आसिम उर्फ कलवा का पड़ोस के रहने वाले मोहसिन पुत्र सदाकत से कॉमेंट करने को लेकर विवाद हो गया था। पहले दोनों में कहासुनी हुई। कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। दोनों आरोपी अपने घरों से धारदार हथियार ले आकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इस दौरान दोनों ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा। वहीं एक आरोपी ने डंडे बरसा कर दूसरे आरोपी के घर के गेट तोड़ दिए। पथराव और मारपीट के दौरान मोहसिन पक्ष से एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। आसिम पक्ष से एक युवक आसिफ घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंच गए हैं। एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
वहीं पुलिस ने घटना के बाद दोनों पक्षों के 3 लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दियाथाना प्रभारी आनंद कुमार गौतम का कहना है कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान 4 लोग घायल हुए थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें