सोमवार, 13 मार्च 2023

रामपुर बुशहर,शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की कूहल पंचायत के बालीधार में आसमानी बिजली गिरने से 31 भेड़ बकरियों के मरने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कूहल पंचायत के उपप्रधान महेंद्र सिंह ने तकलेछ पुलिस चौकी को सूचित किया कि बाली धार के जंगल में आसमानी बिजली गिरने से 31 भेड़ बकरियों की मौत हो गई है।
इस घटना में मौके पर मौजूद भेड़ पालक भजन दास पुत्र केशव निवासी मझौली बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस तथा पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे तथा मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कर मौत की पुष्टि की गई। इस घटना में भेड़ पालक को कितने रुपए का नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन किया जा रहा है।
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें