शुक्रवार, 17 मार्च 2023
मेरठ:प्रेमिका से शादी रचाने और पुत्र प्राप्ति के लालच में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 2 वर्षीय बच्ची की भी ली जान
मेरठ / रोहटा । आपको बता दे कि , बीते करीब तीन दिन पूर्व थाना रोहटा क्षेत्र में पूठ गंग नहर से दो वर्षीय बच्ची भव्या का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी । जिसके नौ घन्टे बाद पुलिस ने थाना बलेनी क्षेत्र की हिंडन नदी से एक महिला ज्योति का भी शव बरामद किया था ।
उक्त मामले में एसओजी टीम मेरठ व थाना रोहटा पुलिस टीम द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही एव जांच पड़ताल में सामने आया की कि , प्रेमिका से शादी रचानें , एव पुत्र प्राप्त करने के लिए मृतक महिला ज्योति के पति आशीष सांगवान पुत्र धनपाल निवासी किठौली थाना जानी ने ही माँ बेटी की हत्या कर बेटी के शव को पूठ गंगनहर व माँ ज्योति के शव को हिंडन नदी में फेंका था ।
जिसके बाद महिला के पिता इकबाल निवासी गांव जोहड़ी जनपद बागपत ने रोहटा थाने में पति आशीष , ससुर धनपाल सिंह और सास पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था । उक्त मामले पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम मेरठ व थाना रोहटा पुलिस ने अपने मजबूत नेटवर्क के जरिये बुधवार की देर रात आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया ।
गुरुवार को थाना रोहटा प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह सम्बंधित कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी आशीष साँगवान को जेल भेज दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें