- 27 मार्च 2023 लव राशिफल | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 26 मार्च 2023

27 मार्च 2023 लव राशिफल

 आज का मेष राशिफल: प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन दिन में एक लम्हा ऐसा आ सकता है कि आपके दिलो-दिमाग पर कोई अन्य हावी होने की कोशिश करें. ग्रह-नक्षत्र मजबूत होने से ऐसा हो नहीं पाएगा और आप भगवान का शुक्र अदा करेंगे कि सब ठीक हो गया.


आज का वृषभ लव राशिफल Taurus Love Horoscope Today

प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन दिन में एक लम्हा ऐसा आ सकता है कि आपके दिलो-दिमाग पर कोई अन्य हावी होने की कोशिश करें. ग्रह-नक्षत्र मजबूत होने से ऐसा हो नहीं पाएगा और आप भगवान का शुक्र अदा करेंगे कि सब ठीक हो गया.


आज का मिथुन लव राशिफल Gemini Love Horoscope Today

प्रेमी जीवन को अगर देखें तो आप खुद उनके लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हो सकते हैं जो लोग बिना कारण आपको अकड़ दिखाएंगे या यूं कहिए कि आप अपने सामने प्रेमी को अहमियत नहीं देना चाहेंगे. शांत रहकर एक नजर प्रेम संबंधों पर डालें तब किसी नतीजे पर पहुंचें.


आज का कर्क लव राशिफल Cancer Love Horoscope Today

प्रेमी जीवन को अगर देखें तो आप खुद उनके लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हो सकते हैं जो लोग बिना कारण आपको अकड़ दिखाएंगे या यूं कहिए कि आप अपने सामने प्रेमी को अहमियत नहीं देना चाहेंगे. शांत रहकर एक नजर प्रेम संबंधों पर डालें तब किसी नतीजे पर पहुंचें.


आज का सिंह लव राशिफल Leo Love Horoscope Today

प्रेम संबंधों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है और यह सब वास्तव में ना होकर आपकी अपने मन की उपज होगी. शांति से बैठकर यह देखने का प्रयास करें कि यह भ्रामक स्थिति पैदा कैसे हुई. इसका कोई सिरा कहां फंसा है ताकि आप इसे सुलझा सकें.


आज का कन्या लव राशिफल Virgo Love Horoscope Today

प्रेम संबंधों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है और यह सब वास्तव में ना होकर आपकी अपने मन की उपज होगी. शांति से बैठकर यह देखने का प्रयास करें कि यह भ्रामक स्थिति पैदा कैसे हुई. इसका कोई सिरा कहां फंसा है ताकि आप इसे सुलझा सकें.


आज का तुला लव राशिफल Libra Love Horoscope Today

जिंदगी में हर चीज परफेक्ट होना थोड़ा कठिन है भले ही वह आपके प्रेम संबंध ही क्यूं ना हो! आप प्रेमी को चाहते हैं तब उसकी कमियों को ना देखकर उसकी अच्छाइयों पर ध्यान दें. आप अच्छाइयां देखेंगे तो लव-लाइफ खुशियों से भर जाएगी.


आज का वृश्चिक लव राशिफल Scorpio Love Horoscope Today

प्रेम संबंधों को लेकर कुछ तनाव भरा दिन हो सकता है. आपके परिवार का कोई सदस्य संबंधों में दखलंदाजी कर सकता है. इससे माहौल खराब होने की भी आशंका है. आपको कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए.


आज का धनु लव राशिफल Sagittarius Love Horoscope Today

किसी व्यक्ति को आप प्यार भरी नजरों से देखने की गुस्ताखी कर सकते हैं और कोशिश कर सकते हैं कि उसे अपने दिल की सच्चाई से अवगत कराया जाए. लेकिन ध्यान रखें कि आप ऐसा करने के पहले सामने वाले के बारे में गहराई से जांच-पड़ताल कर लें तब ही आगे बढ़ें.


आज का मकर लव राशिफल Capricorn Love Horoscope Today

प्रेमी जीवन में कल्पनाओं का बहुत महत्व रहता है. वास्ततव में कुछ हो या ना हो लेकिन आज आप कल्पनाओं की उड़ान में बहुत दूर तक निकल सकते हैं. ऐसा भी संभव है कि आप वापस धरातल पर आना नहीं चाहेंगे, मन यही होगा कि यह उड़ान कभी थमने ना पाए.


आज का कुंभ लव राशिफल Aquarius Love Horoscope Today

प्रेम संबंधों को लेकर दिन बढ़िया रहेगा. आपको केवल अपनी जुबान और विचारों पर नियंत्रण करना होगा. वैसे तो आप आसानी से कुछ कहते नहीं हैं लेकिन आज किसी बात पर प्रतिक्रिया देने का मन कर सकता है.


आज का मीन लव राशिफल Pisces Love Horoscope Today

दिल के दरवाजों को खुला रखने का दिन है. खुले दरवाजे सामने वाले को आमंत्रण देने की क्षमता रखते हैं. दरवाजा बंद देखकर कोई दस्तक नहीं देगा. प्रेम संबंधों को लेकर किसी तरह का डर मन में ना आने दें. डर के आगे जीत का फार्मूला अपनाएं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...