सोमवार, 27 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज: गुजरात-आहवा, डांग जिला कांग्रेस कमेटी और डांग जिला युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से डांग जिले के मुख्यालय आहवा में विरोध प्रदर्शन किया गया
डांग कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता इस बात का मजबूत संकेत है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र गंभीर स्थिति में है। राहुल गांधी लगातार विभिन्न मंचों पर मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने दोस्त अडानी की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ निडरता से लड़ाई लड़ी है और पूरी मोदी सरकार ने उनकी आवाज को चुप कराने के लिए ऐसे कुटिल कदम उठाए हैं।
इस डर से कि कहीं वह संसद में अपनी मिलीभगत का पर्दाफाश न कर दे.इसलिए डांग कांग्रेस पार्टी इस कदम की कड़ी निंदा करती है और सच्चाई की इस लड़ाई में राहुल गांधी के साथ खड़ी है। डांग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पवार ने कहा कि राहुल गांधी इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, लाखों कांग्रेसी और करोड़ों देशवासी एक स्वर से सच्चाई और न्याय की लड़ाई में उनके साथ हैं. राहुल गांधी की इस निर्भीक लड़ाई में लाखों कार्यकर्ता उनका साथ दे रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम घबराने वाले नहीं हैं. डांग जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज जिला मुख्यालय स्थित पूज्य महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप सत्याग्रह-संकल्प धरना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने डांग जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही हिरासत में ले लिया और कार्रवाई की. इस धरने में डांग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी, डांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पवार, महिला अध्यक्ष लताबेन भोये, डांग जिला कांग्रेस एस टी सेल के अध्यक्ष हरेश चौधरी, मनीष मरकणा, हिनाबेन पटेल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें