शुक्रवार, 17 मार्च 2023
सर्विलांस टीम एवं थाना किठौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 25 हजार रूपयें का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ।
जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सर्विलांस टीम व थाना किठौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मु0अ0सं0 14/23 धारा 392/411/34 भादवि व मु0अ0सं0 15/23 धारा 307/34 भादवि में वांछित व 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त मांगेराम पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम बहरोड़ा थाना किठौर मेरठ को ग्राम बहरौडा मोड से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
मांगेराम पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम बहरोड़ा थाना किठौर मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 686/2009 धारा 379 भादवि थाना बाबूगढ़ छावनी हापुड़।
2. मु0अ0सं0 352/14 धारा 147/148/149/307/323/324/452/504/506 भादवि थाना किठौर मेरठ।
3. मु0अ0स0- 223/17 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना किठौर मेरठ।
4. मु0अ0सं0 311/17 धारा 467/468/471/411 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना किठौर मेरठ।
5. मु0अ0सं0 508/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना किठौर मेरठ।
6. मु0अ0सं0 14/23 धारा 392/411/34 भादवि थाना किठौर मेरठ।
7. मु0अ0सं0 15/23 धारा 307/34 भादवि थाना किठौर मेरठ।
8. मु0अ0सं0 64/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना किठौर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह थाना किठौर मेरठ।
2. निरीक्षक अपराध सौरभ शुक्ला थाना किठौर मेरठ।
3. उ0नि0 ग्रीश कुमार थाना किठौर मेरठ।
4. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम मेरठ।
5. उ0नि0 दुर्गेश कुमार थाना किठौर मेरठ।
6. है0का0 946 शहनबाज सर्विलांस टीम मेरठ।
7. है0का0 1163 नरेन्द्र नागर सर्विलांस टीम मेरठ।
8. है0का0 68 अवतार सिंह सर्विलांस टीम मेरठ।
9. है0का0 718 इरफान सर्विलांस टीम मेरठ।
10. का0 3081 विकाश चौधरी सर्विलांस टीम मेरठ।
11. का0 431 राहुल कुमार सर्विलांस टीम मेरठ।
12. का0 3086 अरविन्द सिरोही सर्विलांस टीम मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें