सोमवार, 27 मार्च 2023
लखनऊ- वन विभाग की बाइकों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम , 250 मोटरबाइक्स और 34 स्कूटी रवाना की गई , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया फ्लैग ऑफ , CSR फंड से वन विभाग को मिली हैं मोटरबाइक्स , स्कूटी , फारेस्ट गाइड की भूमिका में महिला भी नियुक्त होंगी , फारेस्ट गाइड की भूमिका में पहली बार महिला गार्ड नियुक्त होंगी , सीएम योगी ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , वन विभाग के सभी अधिकारी - कर्मचारियों को बधाई -CM , खेल में भी वन विभाग ने अनेक मेडल जीते- सीएम , खेलकूद की प्रतियोगिता में मेडल जीते- सीएम योगी , ' अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में 43 मेडल ' , खेल एक ऐसी चीज है यहां भेदभाव नहीं होता- सीएम , ' जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से जीव जंतु को बचाना है
जीव - जंतु और मानव को बचाना बड़ी आवश्यकता -सीएम ,पिछले 6 वर्षों में सौ करोड़ से अधिक पेड़ लगाये गए- CM ,अवैध खनन को प्रतिबंधित किया गया है- सीएम योगी , वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए भी पुख़्ता कदम उठाए- CM , टाइगर की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाए जा रहे- CM , जल उत्सव माह की भी आज घोषण हुई है- सीएम , हर जनपद में 75 सरोवर बनाने के संकल्प - सीएम , प्रदेश में हज़ारों अमृत सरोवर बनाए गए- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ।
एक टिप्पणी भेजें