शनिवार, 18 मार्च 2023
मेरठ । स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 22 मार्च 2023 को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है । इसके लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन जोर शोर से तैयारियों में लगा हुआ है । शिक्षकों से लेकर छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है । इसी सम्बन्ध में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति • सभागार में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा . जी . के . थपलियाल एवं दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य डा . निखिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा के बारे में जानकारी दी । कुलपति मेजर जनरल डा . जी . के . थपलियाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थी जीवन का स्वर्णिम पल होता है । उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह को विशेष बनाने हेतु भव्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ।
उन्होंने बताया दीक्षांत समारोह में केरल के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मौहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे । दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक डा . निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2021 एवं 2022 के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी । उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 3532 स्नातक एवं परास्नातक डिग्री , 95 पीएचडी , 33 एमफिल , 90 मेघावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक , 32 उत्कृष्टता प्रमाण आदि सहित विभिन्न पाठ्यक्रम की उपाधियां देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा ।
इसके साथ ही सबसे उत्तम छात्र छात्रा को बेस्ट गर्लव बेस्ट बॉय के खिताब से सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा . अभय शंकरगौड़ा , कुलसचिव डी . के . सक्सैना उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें